सारंगपुर

कालीसिंध के 100 वर्ष पुराने ब्रिज का हिस्सा टुटा जन हानि होते होते बची

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) नगर की जीवनदायिनी कालीसिंध नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गये डैम की एक पाल विगत तीन वर्षों से छतिग्रस्त है इस कारण वारिश के दिनों में नदी के तेज भाव से समीप ही निर्मित 100 वर्ष पुराना कालीसिंध पुल का एक हिस्सा पूरी तराह टूट चुका है गत दो माह से पुल पर 4 पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरहा से बन्द है टूटे हुये पुल का निरीक्षण केंद्रीय बाढ़ राहत दल एवं जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक हफ्ते पूर्व किया था लेकिन अभी तक उस पुल के सुधार करने में तथा आवागमन सुचारु रूप से प्रारंभ करवाने में कोई पहल नही हुई रविवार को छतिग्रस्त पुल के बचे हुए हिस्से से वाइक सवार गुजर रहा था तभी अचानक पुल के नीचे की पोल धंस गई और वाइक सवार गिर गया ग़नीमत यह रही कि उसे कोई गंभीर चोट नही आई जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच गया थाना प्रभारी शेलेन्द्र मुकाती ने बेरिकेट उठाकर यातायात को व्यवस्थित करते हुये पैदल मार्ग चालू करवाया किन्तु इस और अब भी ध्यान नही दिया तो सारंगपुर नगर का जयनगर गोपालपुरा राधा नगर जो नगर पालिका सीमा क्षेत्र में है उनका संपर्क पूरी तराह से टूट जाएगा।जिससे नागरिकों को दैनिक आवश्यक्ता के समान सही मूलभूत सिविधा पर भी असर पड़ेगा।विभाग कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है आम जनता परेशान है और जन प्रतिनिधि मोन है।अब देखना यह है कि इस पुल का कब तक निर्माण होता है या युही चलता रहेगा।