चलित भंडारे का शुभारंभ
देवास। नवरात्रि पर्व पर ठा. राजेन्द्रसिंह बैस द्वारा संचालित नौ दिवसीय चलित भंडारे का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक मनोज चौधरी, मनोज राजानी शहर कांगे्रस अध्यक्ष ,भगवान सिंह चावड़ा, धर्मेंद्र सिंह बैस, कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, भवानी सिंह रघुवंशी, यशपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने भक्तों को महाप्रसादी के रूप में साबूदाने की खिचड़ी, केले, चाय, मिच्चर, पानी के पाउच, सब्जी पूरी का वितरण किया। श्री बैस ने बताया कि यह चलित भंडारा नौ दिनों तक जगह जगह जाकर भक्तों को महाप्रसादी का वितरण करेगा।