उज्जैन देश

उमा माता की सवारी आज निकाली जावेगी

उज्जैन।  मालवा की लोक संस्‍कृति एवं परम्‍परानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 25 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर तक उमा सॉझी महोत्‍सव मनाया गया। जिसमें वसंतपूजा, प्रतिदिन मंदिर के पुजारी-पुरोहितों द्वारा प्राचीन पत्‍थर पर संझा की रंगोली तथा श्री महाकालेश्‍वर भगवान व उमा माता के विभिन्‍न विग्रहो को दर्शन हेतु रखा गया था। बच्‍चो के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताओ, सास्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 28 सितम्‍बर को रात्रि जागरण हुआ, जागरण के बाद 30 सितम्‍बर चन्‍द्र दशर्न की द्वितीया को उमा माता की सवारी निकाली जावेगी।

      श्री उमामाता जी की सवारी सायं 04 बजे एवं श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सवारी निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से महाकाल घाटी, तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, कंठाल, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कार्तिक चौक एवं मोढ की धर्मशाला रामानुजकोट होते हुए क्षिप्रा नदी पर पहुंचेगी। यहां संझा विसर्जन के पश्‍चात कहारवाडी, बक्षी बाजार महाकाल रोड होते हुए श्री महाकालेश्‍वर मंदिर वापस आयेगी।

      श्री महाकालेश्‍वर भगवान की अगली सवारी दशहरा पर्व पर 08 अक्‍टूबर मंगलवार सायं 04 बजे निकाली जावेगी। जिसमें श्री महाकालेश्‍वर भगवान वर्ष में एक बार नये शहर भक्‍तों को दर्शन देने जाते है।