निगम आयुक्त द्वारा टेकरी का निरीक्षण
देवास/ शारदीय नवरात्री पर्व पर माताजी टेकरी पर शहर एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को आवागमन एवं अन्य सुविधाओ हेतु नगर निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो मे साफ-सफाई, विद्युत, जलप्रदाय व्यवस्था के साथ ही रपट मार्ग का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा किया गया। आयुक्त द्वारा स्वच्छता ही सेवा अन्र्तगत टेकरी को पालिथीन मुक्त रखने हेतु टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओ को पालिथीन का उपयोग नही करने की समझाईश के साथ ही टेकरी पर व्यापक सफाई व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारीयो सहीत दरोगाओ को मौके पर ही दिये गये।
आयुक्त द्वारा टेकरी को पालिथीन मुक्त रखने हेतु स्व सहायता समुहो को पालिथीन का उपयोग रोकने हेतु सतत निगरानी करने तथा शंख द्वार एवं सीढी द्वार पर श्रद्धालुओ को रिसायक्लेबल बेग वितरण करने हेतु कहा गया। टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओ के लिये पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने, शौचालयो की सफाई हेतु निगम द्वारा कर्मचारियो को प्रतिदिन तीनो टाईम हेतु साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा शहर मे विभिन्न स्थानो पर विराजित मॉ दुर्गा के पंाडालो के आस-पास विशेष रूप से साफ- सफाई करने तथा प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा वाहनो से ट्रेचिंग मेदान पर पहुॅचाने तथा सडको पर जहॉ पर गड्डे है उन्हे अस्थाई रूप से मुरम डालकर भरने के निर्देश भी दिये गये है।
आयुक्त ने बताया की माताजी टेकरी पर प्रकाश, सफाई, पानी की व्यवस्था हेतु निगम द्वारा कम समय मे चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। साथ ही सीढी द्वार एवं शंख द्वार से माताजी द्वार तक सीढियो एवं माताजी स्थान पर लगे पेवर ब्लाक्स को ब्लिचिंग से साफ करवाकर मच्छरो से बचाव हेतु फांगिंग की गई है तथा टेकरी पर कचरा डालने हेतु डस्टबीनो की भी व्यवस्था की गई है। टेकरी पर माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ द्वारा श्रद्धापूर्वक चडाई गई फुल मालाओ को एकत्रित कर खाद बनाने हेतु उपयोग मे लिया जावेगा।
आयुक्त ने अपील कर शहर के सभी माता पांडालो के पदाधिकारियो, व्यवस्थापको एवं नागरिको से कहा कि वे शहर को प्लास्टिक एवं अमानक थेली मुक्त रखने तथा प्रसाद एवं भंडारे के प्रसाद वितरण मे पुरानी संस्कृति को अपनाते हुये दोना पत्तल का उपयोग कर, शहर की साफ-सफाई व्यवस्था मे निगम कर्मचरियो को सहयोग प्रदान करें।