भोपाल

वसुंधरा राजे ने किया प्रबुद्धजनों से जनसंपर्क

भोपाल। कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के निर्णय को लेकर भारतीय जनता पार्टी देश भर में जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने भोपाल में प्रबुद्धजनों से संपर्क किया।

                श्रीमती सिंधिया प्रबुद्धजन संपर्क अभियान के तहत उद्योगपति श्री सुनील बंसल, श्री अनिल बंसल, वरिष्ठ व्यवसायी श्री दिलीप सूर्यवंशी, मेजर जनरल श्री पीएन त्रिपाठी के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और विंग कमांडर मनीष मिश्रा, कर्नल हरि दुबे, गूप कैप्टर बाली, बिग्रेडियर एसजी सिंह, सूबेदार मेजर चौबे, सूबेदार कुरूप, सूबेदार त्रिपाठी, कर्नल द्विवेदी, कैप्टर जोसेफ, कर्नल निगम, कर्नल कुलश्रेष्ठ, कर्नल गुलिया, डॉ. चतुर्वेदी, कर्नल वीपीएस यादव, श्रीमती त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति दुबे से भेंटकर अनुच्छेद-370 के संबंध में लिखी गई पुस्तक एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण की प्रति भेंट की तथा केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री सुनील यादव, श्री संजय वर्मा उपस्थित थे।