देवास

सुर श्री के विजेता को मिलेगा 500000 का इनाम

देवास। रोटरी मंडल 3040 द्वारा आयोजित होने वाली सुर श्री प्रतियोगिता अब अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुकी है । इस वर्ष सुर श्री प्रतियोगिता के फाइनल में न केवल भारत वर्ष बल्कि विदेशों के प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे।  रोटरी मंडल 3040 कि इस प्रतियोगिता का ऑडिशन प्रदेश के एवं देश के विभिन्न हिस्सों में होता है। रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष सुधीर पंडित ने बताया कि इसी तारतम्य में एक ऑडिशन रोटरी क्लब देवास द्वारा भी आयोजित किया गया था।  जिसमें देवास नगर के लगभग 35 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया इन बच्चों के मध्य संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं इनके ऑडिशन में सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों को चयनित किया गया।  चयनित प्रतिभागी क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगे, सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागी अंत में फाइनल में होने वाली प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे । रोटरी क्लब देवास के सचिव समरजीत जाधव के अनुसार इस वर्ष फाइनल प्रतियोगिता में जो विजेता रहेगा उसको 500000 की राशि इनाम में दी जाएगी। ज्ञातव्य हो कि रोटरी  मंडल 30 40 द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के ख्यातनाम संगीतकार एवं फिल्म जगत से जुड़ी हुई हस्तियां फाइनल प्रोग्राम में शिरकत करती है। इस वर्ष भी फिल्म उद्योग से जुड़ी हुई ख्यातनाम हस्तियां इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हैं । सुर श्री प्रतियोगिता न केवल देश बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है संगीत में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए और खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले संगीत के प्रेमी प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सूर श्री उनके जीवन के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रहा है । उसी के ऑडिशन प्रोग्राम में रोटरी क्लब देवास के नवीन नाहर, अमरजीत खनूजा , जी. एस. चंदेल, सुरेश शर्मा, नवीन कानूनगो, डॉक्टर जितेंद्र कुशवाह, सहित बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अजय सोलंकी एवं मोहन वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।