अहिरवार समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री अहिरवार के नेतृत्व में विशाल रैली व धरने के पश्चात ज्ञापन दिया जायेगा
उज्जैन| जिले के समस्त समाजिक संगठनों वाल्मीकि समाज बहुदलीय,भीमवादीयो एवं जिनको भी शिवपुरी की वाल्मिकी समाज के 2 बच्चो को शौच करने कारण लाठी से पीट पीट कर मारने देने के कारण जिस भी भाई बंधु का हृदय को आघात पहुचा हो वह प्रत्येक भाई बंधु माता बहने इस रैली व ज्ञापन में आने का कष्ट करें
ताकि आपके आने व आपकी आवाज से प्रदेश की सोई हुई सरकार की नींद खुल जाए व दोनो राक्षसो को फाँसी की सजा हो पास्को एक्ट लगाया जाए पास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन किया जाए व मृतक के परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ उस गांव के सरपंच सचिव के खिलाफ भी शौचालय व ग्रामीण आवास नही बनाए जाने के लिए दोषी करार देकर उन पर भी कार्यवाही की जाए
अतः समस्त बंधुवर से विन्रम निवेदन है कि सारे काम छोड़कर उस गरीब परिवार की आवाज बनने के लिये जरूर जरूर पधारे |