मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने बी.एल.ओ कार्य में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने हेतु ज्ञापन दिया
देवास। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला देवास ने शिक्षको की बी.एल.ओ निर्वाचन कार्य में लगाई गई ड्यूटी से कार्यमुक्त करने हेतु जिलाधीश के कार्यालय में पत्र दिया । जिले के कई शिक्षकों को जिला/तहसील निर्वाचन शाखा द्वारा बी.एल.ओ कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई है । इस कारण इन शिक्षकों के विद्यालय का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है चूॅंकि बी.एल.ओ. का मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य निश्चित समयाविधि में पूर्ण करनें हेतु निर्देश दिये जाते है इस कारण शिक्षकों का मूल कार्य प्रभावित होता है । निर्वाचन संबंधी बैठक में यह भी निर्देश दिये जा रहे है कि, उक्त कार्य को अतिरिक्त समय में किया जाना है किन्तु शिक्षकों द्वारा 10 बजे से 5 बजे तक अध्यापन कार्य एवं अन्य विद्यालयीन कार्य किये जाते है अधिकांश विद्यालयों में पूरा स्टॉफ भी नही है इस कारण शिक्षकों को अध्यापन के साथ ही जानकारी बनाना, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था देखना, विभागीय बैठकों में उपस्थित होना, प्रशिक्षण व अन्य कार्य हेतु भी समय समय पर वरिष्ठ कार्यालय में उपस्थित होना होता है । उक्त समस्त कार्य को करनें के उपरान्त अतिरिक्त समय में बी.एल.ओं का कार्य कराया जाना शिक्षकों को मानसिंक दवाब में कार्य करनें हेतु मजबूर तो कर ही रहा है शिक्षक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी होकर , उनके मानव अधिकारों का भी हनन हो रहा है । पत्र में मांग की गई है कि अन्य जिलों में शिक्षकों को उक्त कार्य से मुक्त किया गया है देवास जिले में भी उक्त कार्य में लगे शिक्षकों को बी.एल.ओ. संबंधी कार्य ड्यूटी से मुक्त किया जाए ताकि वे अपना मूल कार्य पूरी जिम्मेदारी व बिना किसी मानसिक तनाव से कर सके । शिक्षकों को बी.एल.ओ. कार्य ड्यूटी से मुक्त करनें हेतु मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णू वर्मा , जिलाध्यक्ष अश्विनी सूर्यवंशी, जिला सचिव आशुतोष धारीवाल जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बनेसिंह राठौर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा , धर्मेन्द्र जोशी आदि ने उक्त कार्य से शिक्षकों को हटानें की मांग की है ।