देवास

बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिये डीएसओ ने दिया ज्ञापन

देवास। रतलाम के सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में पढऩे वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ उसी की कक्षा में पढऩे वाले आरिफ खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गेंगरेप किया। देश में बढ़ते अपराध एवं छात्रा से बलात्कार करने वालों को सजा दिलाने के लिये छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ व अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया तथा ज्ञापन में मांग की है कि घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, घटना में पीडि़त छात्रा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे स्कूल से ना निकाला जाए अगर स्कूल प्रबंधन उसे निकालता है तो स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। पीडि़त छात्रा को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए। ऐसी अन्य घटनाओं के लिए जिम्मेदार सामाजिक माहौल को खराब करनेे वाले अश£ीलता, पोर्नोग्राफी, गंदी फिल्में तथा गानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता पर भी रोक लगाई जाए। जीवन कौशल शिक्षा, किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम व किसी भील नाम से चल रही यौन शिक्षा पर तत्काल रोक लगाई जाए व प्रस्तुत नई शिक्षा नीति 2019 में यौन शिक्षा देने संबंधी प्रावधान पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देते समय वाणी जाधव, सुनील विश्वकर्मा, सुनीलसिंह, रोहित राठौर, फैजान पठान, दीपक राठौर, विजय मालवीय, विनोद प्रजापति, रोहित आदि उपस्थित थे।