सपाक्स पार्टी का महासम्मेलन २९ सितम्बर को
उज्जैन।(संदीप व्यास) सपाक्स पार्टी का संम्भागीय सम्मेलन औदिच्य धर्मशाला क्षीर सागर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रीवेदीं एवं प्रांतिय उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा की उपस्थिति में सपाक्स पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं अधिकारियों की उपस्थिति में ११बजे प्रारंभ होगा इस सम्मेलन में एस.सी./एस.टी. अधि.को समाप्त करने एवं देश से आरंक्षण आर्थिक आधार पर, निजी कंपनीयों में आरंक्षण आर्थिक आधार पर एवं किसी भी प्रकार की सहायता जाति के आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर करके सभी गरीब वर्ग को देने के सम्बंध में विचार किया जाएगा इस सम्मेलन को सफल बनाने के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाटीदार, उपाध्यक्ष जे.आर.माहुरकर एडवोकेट(मीडिया)के अलावा कोषाध्यक्ष हरीसिंह पाण्डया, सचिव यशवंत भार्गव,
हरिओम शर्मा के द्वारा अपील करते हुए सभी को उपस्थित होने का अनुरोध किया है।सम्मेलन की समाप्ती पर सल्पाहार की व्यवस्था भी रखी हैं।