देवास

हमारी पहचान शरीर से ही नहीं व्यक्तित्व से भी होती है- श्रीमती शर्मा

देवास। सेवन माईड सिके्रट द्वारा होटल खेड़ापति में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में डिंपल दीपक शर्मा ने बताया कि आज की भागदौड़ एवं तनावयुक्त जीवन शैली में किस तरह से अपने जीवन को सुखी एवं खुशहाल बनाया जा सकता है। हम अपनी सोच, विचार एवं कार्य के माध्यम से अपने जीवन में सकारात्मकता कैसे ला सकते हैं। व्यक्ति सिर्फ शारीरिक बनावट और हावभाव ही से ही नहीं अपने व्यक्तित्व से भी पहचाना जाता है। हम जैसा व्यवहार करते हैं उसी के अनुसार हमारी मानसिकता में बदलाव आता है। अच्छा व्यक्तित्व होना समाज के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपने बताया कि हम अपने अंदर छिपी प्रतिभा को कैसे पहचान सकते है और उससे अपने जीवन में कैसे परिवर्तन ला सकते हैं तथा अपने जीवन को खुशहाल एवं समृद्ध बना सकते हैं। सेमीनार में लगभग 14 से 70 साल तक के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ लिया।