देवास

रोड की मरम्मत व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये दिया जिलाधीश को आवेदन

देवास। जवाहर नगर विकास समिति सचिव एवं पूर्व पार्षद रमेश द्विवेदी ने जनसुनवाई में जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि जवाहर नगर मेन रोड सड़क पर गड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है एवं लोग वाहनों से गिरकर घायल हो रहे हैं। बारिश एवं कीचड़ के कारण रास्ते पर चलना मुश्किल हो रहा है जवाहर नगर आसपास की कालोनियों में सुअरों की भरमार है इनके कारण गंदगी फैल रही है एवं संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि जवाहर नगर क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक सुविधा घर (मूत्रालय) नहीं है जिसके कारण आमजन को परेशानी होती है। श्री द्विवेदी ने मांग की है कि नवरात्रि पर्व के पूर्र्व उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।