देवास

रोटरी क्लब देवास ने किया राष्ट्र निर्माताओं को सम्मानित

देवास। रोटरी क्लब देवास ने एक बहुत ही गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन पी. एन. तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 35 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष रोटे. सुधीर पंडित की अध्यक्षता में एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट गजेंद्र नारंग के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।  सर्वप्रथम पूर्व मंडल महासचिव नवीन नाहर ने कार्यक्रम के उद्देश्य और विश्वभर में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष सुधीर पंडित एवं सचिव समरजीत जाधव ने सभी का सम्मान किया तथा रोटरी क्लब देवास की गतिविधियों को बताया।  मुख्य अतिथि नारंग ने अपने वक्तव्य में बताया कि रोटरी शिक्षा के क्षेत्र में शासन के साथ तथा स्वतंत्र रूप से कई बड़े प्रोजेक्ट देश मे संचालित करती है, बेहतर शिक्षा एवं शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए ई-लर्निंग कोर्स तथा प्रोजेक्टर एवं साफ्टवेयर भी रोटरी मुहैया करवाती है।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देवास के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों ने हिस्सा लिया।  इस अवसर पर क्लब के सदस्य जी. एस. चंदेल, अमरजीत सिंह खनूजा,डॉ जितेंद्र कुशवाह,राधिका इंगले,डॉ सुरेश शर्मा,ओमप्रकाश पाटील, रवि पटेल एवं रोट्रेक्ट इन्हरव्हील के कई सदस्य मौजूद रहे।  अंत मे आभार समरजीत जाधव ने माना।