श्री विक्रमादित्य पंचांग का हुआ विमोचन
प्रतिष्ठित ऋषिमुनि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित घर का पंडित के रूप में विख्यात कार्तिकादि पंचांग श्री विक्रमादित्य का गत दिवस आयोजित ‘डॉ. सुमन सद्भावना व्याख्यानमाला’ के शुभअवसर पर विमोचन हुआ।
विमोचन व्याख्यानमाला के प्रमुख संयोजक ख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद् श्री कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर श्री भुपेन्द्र दलाल, श्री सुनील जैन, श्री शैलेन्द्र कुल्मी, श्री विशाल हाड़ा, श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, श्री विक्रम जाट, श्री रमेश दास, श्री राजेश जोशी, सुश्री अमृता कुलश्रेष्ठ, श्री अरुण जैन, श्री प्रकाश त्रिवेदी, श्री संदीप वत्स, श्री देवेन्द्र जोशी आदि कई वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रकाशक पुष्कर बाहेती ने पंचांग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पंचांग ग्रहलावधीय पद्धति से सटिक गणनाओं के आधार पर तैयार किया जाता है। जिससे यह ज्योतिष के विद्वानों के बीच विश्वास का दूसरा नाम है। इसके साथ इसमें कई महत्वपूर्ण अवसरों के मुहूर्त, ग्रह स्थिति, लग्न आदि कई गणनाएँ भी इस तरह स्पष्ट की जाती है कि जिससे आमव्यक्ति भी इसका लाभ ले सके। यही कारण है कि यह आम लोगों के बीच ‘घर का पंडित’के रूप में लोकप्रिय है।