भू-माफियाओं का आतंक जारी, विवादित भूमि को हथियाने के लिए मिल रही धमकी
(देवराज सिंह चौहान) अजमेर: अजमेर के आदर्श नगर इलाके में स्थित देवनारायण मंदिर के पास बीती रात भू-माफियाओं का आतंक देखने को मिला. सोमवार देर रात डंडे व सरिए लेकर 8 से 10 व्यक्ति विवादित जमीन को अपने पक्ष में करने के लिए परिवारों को धमकाने पहुंच गए. इस दौरान अगले पक्ष को डराने-धमकाने प्रयास किया गया.
मिल रही जानकारी के अनुसार, इस दौरान हाथों में डंडे लेकर एक परिवार को बाहर निकलने की धमकी दे रहे थे. साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे. जिसकी सूचना पीड़ित दिलीप कुमार व अन्य लोगों ने आदर्श नगर थाने को दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आए दिन भूमाफिया इस जमीन को हथियाने के लिए डराने धमकाने की कोशिश करते हैं. जिसकी शिकायत आदर्श नगर थाना पुलिस को पहले भी दी जा चुकी है. लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.