उज्जैन देश

 केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री एवं संत श्री मुरारी बापू ने किये भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन  

उज्जैन केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपाद नाईक ने अपने उज्‍जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक किया। पूजन पं. संजय पुजारी ने संपन्‍न कराया।

      इसके पूर्व संत श्री मुरारी बापू ने भी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्‍वर भगवान का पूजन अभिषेक किया। पूजन मंदिर के समिति सदस्‍य एवं पुजारी पं. आशीष शर्मा एवं पं. श्री संजय पुजारी द्वारा संपन्‍न कराया गया। इस अवसर पर उप प्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी, सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव आदि उपस्थित थे।