देवास

गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज का पैर हुआ सुन्न

देवास। न्यू देवास झोन क्र. 2 निवासी आरती चौहान ने जिलाधीश को आवेदन देकर डॉ शेरसिंह के खिलाफ शिकायत की है। आरती चौहान ने बताया कि मेरी तबियत खराब होने से मै श्रीकृष्ण मेडिकल न्यू देवास झोन क्र. 2 देवास पर डॉ. शेरसिंह के पास इलाज करवाने गई थी। डॉ. शेरसिंह ने मेरा इलाज किया और इलाज के दौरान मुझे एक इंजेक्शन लगाया जिससे कि मेरा पूरा पैर सुन्न हो गया है। डॉ. शेरसिंह ने मुझे गलत इंजेक्शन लगाया तथा मेरे इलाज में लारवाही की है। डॉ शेेरसिंह द्वारा ही श्रीकृष्ण मेडिकल का संचालन भी किया जाता है। डॉ. शेरसिंह के पास किसी भी प्रकार की एमबीबीएस की डिग्री नहीं है उसके द्वारा एमबीबीएस का बोर्ड लगा रखा है और वह मेडिकल व क्लिनिक दोनों का संचालन कर रहा है ओर आमजन का इलाज भी कर रहा है, जिससे कि आमजन की जान को खतरा हो सकता है। आरती चौहान ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त डॉक्टर की जांच करवाई जाए ताकि आमजन की जान बच सके। उन्होंने कहा कि मेरा पैर डॉ. शेरसिंह की वजह से खराब हुआ है अत: डॉ. शेरसिंह से मुझे मेरेे इलाज का खर्च दिलवाया जाए एवं उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।