अग्रबन्धु सोशल ग्रुप द्वारा मधुमेह शिविर का आयोजन
उज्जैन। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 22 सितंबर 2019 को निःशुल्क मधुमेह शिविर का आयोजन ऐरन ऑय एन्ड डेंटल हॉस्पिटल फ्रीगंज पर किया गया। जिसमें इंदौर के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मनोज अग्रवाल द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। इस शिविर का शुभारंभ अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष श्री भगवानदास जी ऐरन एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व विधायक श्री पारस जैन व भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी,अग्रवाल पंचायत न्यास के ट्रस्टी शैलेश जी मित्तल, श्री दीपक जी मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सचिव अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग,आलोक ऐरन, मनोज जी हरभजनका, अनुपम अग्रवाल संजय अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, भरत अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,निमेष अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,शशिन्द्र अग्रवाल,जितेंद्र गर्ग,मुदित अग्रवाल,मनीष बजाज आदि ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री पारस जी जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि मधुमेह से बचने के लिए नियमित व्यायाम एवं संतुलित आहार को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष श्री भगवान दास जी ने बताया कि विगत 5 वर्षों से अगरबन्धु सोशल ग्रुप द्वारा समाज जन के लिए इस तरह के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर समाजजन के अलावा शहर के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा शिविर का लाभ लिया गया।इस अवसर पर लोहिया परिवार द्वारा एक व्हीलचेयर भी भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।अंत में आभार संस्था के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल द्वारा माना गया।