देवास

अखण्ड ज्योति युवा मंच द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा नवरात्रि पर्व

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आवास नगर अखण्ड ज्योति युवा मंच द्वारा शक्ति की उपासना एवं भक्तिभाव का उत्सव नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष दुर्र्गेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर समिति सदस्यों द्वारा घर घर जाकर निमंत्रण दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गेश अग्रवाल, बलवंतसिंह बैस, सत्यनारायण पटेल, ओमप्रकाश उपाध्याय, बाबूलाल छाबड़ी, कैलाश दसोरे, मुकेशसिंह चौहान, कमल सेंधव, संतोष शमा्र, बाबूलाल चौधरी, पप्पू मालवीय, मोहनदास बैरागी, जगदीश मालवीय, विनोद भावसार, राजेन्द्र गंगराडे, अविनाश बुधोलिया, मदन पाटीदार, राजेन्द्र बुंदेला, हरीश कौल, शैलेष पटेरिया, लक्ष्मणराव ठाकरे, गोपाल गर्ग, घनश्याम अहिरार, दिनेश शर्मा, कैलाश मेहता, रामचंद्र खजूरिया, पवन शर्मा, शरद रायकवार, कैलाश विश्वकर्मा, आशासिंह धुर्वे, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, शुभम शर्मा, निखित बरमैया, राजेश सोनी, गुलाब परमार, गणपतसिंह चंदेल आदि सदस्यों ने निमंत्रण कार्ड वितरित किए। श्री अग्रवाल ने आगे बताय कि 29 सितम्बर को प्रात: 9 से 12 बजे तक घट स्थापना होगी। तथा रात्रि में प्रतिदिन रात्रि 9 से 11 बजे तक सनातन धर्म प्रचारक रामायण रामलीला मण्डल प्रयागराज (उ.प्र.) द्वारा भव्य संगीतमयी रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसमें 29 सितम्बर को नारद मोह एवं राम जन्म, 30 सितम्बर को मुनि आगमन एवं ताड़का वध, 1 अक्टूबर को मारिच सुबाहू वध एवं अहिल्या उद्धार, 2 अक्टूबर को सीता स्वयंवर एवं राम सीता मिलन, 3 अक्टूबर को लक्ष्मण परशुराम संवाद एवं राम सीता विवाह, 4 अक्टूबर को राम वन गमन एवं सीता हरण, 5 अक्टूबर को शबरी भेंट, सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध, 6 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति एवं कुभकर्ण वध, 7 अक्टूबर को मेघनाद वध, रावण वध एवं राम राज्याभिषेक की प्रस्तुति दी जाएगी। तथा 7 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से पूर्णाहूति एवं महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन रेडियन्स आर्केस्ट्रा एवं अखण्ड ज्योति आरती मण्डल द्वारा पं. संतोष शर्मा के सानिध्य में माता की आरती रात्रि में 8.30 बजे होगी। 3 अक्टूबर को माता को छप्पन भोग लगाया जाएगा। 8 अक्टूबर को प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।