देवास

प्रखर श्री साख सहकारी मर्यादित की बैठक संपन्न

देवास। प्रखर श्री साख सहकारी मर्यादित देवास की पंद्रहवीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक 22 सितम्बर को वर्मा कोचिंग के सभागृह में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आय व्यय के पत्रक का वाचन संचालक सिंधु जोशी ने किया। बैठक में सदस्यों ने सदस्यों की संख्या वृद्धि तथा ऋण वसूली हेतु सुझाव दिए। बैठक में संस्था संस्थापक डॉ. सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष चंचला तिवारी, संचालक माधवानंद दुबे, राजेन्द्र मूंंदड़ा, सिंधु जोशी, प्रबंंधक संदीप कानूनगो प्रकाश दुबे, हेमंत वर्मा, रामकृष्ण शर्मा, रवि तिवारी, गोपालकृष्ण जोशी आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार जी.के.जोशी ने माना।