देश

दोस्तों ने मिल एक सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए कदम बढाया

श्री नातू सर, श्री खंडेलवाल जी CHMO उज्जैन जिला हास्पिटल, श्री भोजराज शर्मा जी माधवनगर हास्पिटल, श्री मुंशी खान, श्री राजेश बौराणा, श्री सतीश शर्मा सर, श्री मनोहर शर्मा सर, श्रीसहस्रबुद्धे सर, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा सर, श्री मनीष शर्मा सर एवं हमारे सभी लोटी 92 सोशल वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के द्वारा जिला हस्पताल को *स्टैचर एवं वाटर प्युरिफायर* जनहित कार्यो के प्रायोजन हेतु प्रदान किया गया। इस कार्य के द्वारा एक सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए सोसायटी ने अपना पहला कदम बढाया है और आने वाले समय में हम उज्जैन के लोगों के लिए इसी तरह सबके सहयोग से अपना दायित्व का निर्वाह करेंगे।