महाराष्‍ट्र

प्‍लांट से ऐसिड लीक के कारण 31 बंदरों की हुई मौत

महाराष्‍ट्र में वन विभाग ने 31 बंदरों और 14 कबूतरों की मौत के मामले में हिंदुस्‍तान ऑर्गेनिक केमिकल्‍स लिमिटेड (HOC)  के पांच इंजिनियरों सहित दस लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है. वन विभाग के मुताबिक वहां मौजूद हिंदुस्‍तान ऑर्गेनिक केमिकल्‍स लिमिटेड के प्‍लांट से नाइट्रिक ऐसिड (Nitric acid) लीक हुआ था. यही लिकेज बंदरों और कबूतरों की मौत का कारण बना.पिछले साल 13 दिसंबर 2018 को हिंदुस्‍तान ऑर्गेनिक केमिकल्‍स लिमिटेड के इस प्‍लांट में ऐसिड लीक हुआ था. इन इंजिनियरों और बाकी के आरोपी कर्मियों पर यह भी आरोप है कि ये बंदरों और कबूतरों को जबरन दफनाने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग के संरक्षण आयुक्‍त नंदकिशोर कुप्‍ते ने बताया कि पांच इंजिनियरों के साथ पांच मजदूरों पर भी चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है.