देश

‘हाउडी मोदी’ से भारत की छवि होगी और मजबूत

अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) इवेंट भारतीय प्रवासियों को लुभाने का एक और प्रयास है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों को अपनी ओर लुभा रहे हैं और अमेरिका में भी ऐसा ही हो रहा है. अमेरिका में भारतीय मूल ताकतवर समुदाय में से है. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का खुद के लिए और भारत के लिए उनका समर्थन जुटाना स्‍वाभाविक है.एक तरह से देखा जाए तो हाउडी मोदी कार्यक्रम मोदी और ट्रंप दोनों के लिए एक फायदे का सौदा है. मोदी के लिए देखा जाए तो वह यहां पर दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के साथ मंच शेयर करेंगे. यहां पर वह अपने घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठा को बढ़ा सकेंगे. यहां पर उन्‍हें कश्‍मीर मुद्दे पर भी थोड़ी सी राहत मिल सकती है. जो कि पाकिस्‍तान और इमरान खान पहले भी उठाते रहे हैं और इसी महीने यूएन जनरल असेंबली में उठा सकते हैं.ट्रंप की निगाहें अगले साल राष्‍ट्रपति चुनाव को जीतने पर लगी हैं. इसके लिए वह ज्‍यादा से ज्‍यादा समर्थन चाहते हैं. वह इस कार्यक्रम में सबसे प्रभावशाली भारतीय समुदाय को प्रभावित करना चाहते हैं. अमेरिका में हाल में हुए ओपिनियन पोल में ट्रंप की घटती लोकप्रियता उनके लिए चिंता की बात है, जिसे वह कम करना चाहते हैं.