कृषि आदान विक्रेताओं की हर समस्याओ का हल होगा :- श्री धाकड़
खाद बीज एव किटनाशक व्यापारियों की हर समस्याओ का हल होगा , व्यापार में आ रही दिक्कतों को शासन के सामने रखकर उन्हें हल करने का पूरा प्रयास किया जवेगा उक्त विचार गरोठ विधानसभा के विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ ने खाद बीज एव कीटनाशक व्यापारी संघ के मिलन समारोह में कही श्री धाकड़ ने कहा कि व्यापारी का किसानों से सीधे जुड़े हुए है , उत्पादन बढ़ाने में भी व्यापारियों की सहभागिता महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान बलराम ओर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया , सभी अतिथियों को साफा पहनकर औऱ शाल श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया । अतिथि परिचय एव स्वागत भाषण गरोठ जिला अध्यक्ष राजेश सेठिया ने दिया ।
सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष *श्री मान सिंह राजपूत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी संगठित होकर चले संगठन में बहुत शक्ति है ।*
कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता *संजय रघुवंशी ने व्यापारियों को खाद , बीज एव कीटनाशक के कानूनी बातों से अवगत करवाया।*
श्री रघुवंशी ने जानकारी के अभाव में व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारियां भी प्रदान की व्यवसाय में विभाग द्वारा नमूना पध्दति ओर उसके सही तरीके पर भी जानकारी प्रदान की गई।
जिलासहकारी बैंक के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैन , जिलाध्यक्ष श्री राकेश जैन मंदसौर, जिला सचिव श्री सुराणा दलौदा ने भी सम्बोधित किया ।
जिला मिलन समारोह में सभी अतिथियों के साथ हरिवल्लभ जी धनोतिया , राधेश्याम जी चौधरी , पारस जी कोरिया , राजेन्द्र जी मालवीय मंचासीन थे ।
इस अवसर पर *मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ द्वारा विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ को एक ज्ञापन दिया गया जिसे उचित कार्यवाही के लिए आश्वाशन दिया गया ।*
कार्यक्रम में गरोठ एव मंदसौर जिले के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन जगदीश वेद महान ने किया । आभार राहुल धनोतिया ने माना ।