देवास

जिला हज कमेटी द्वारा विधायक मनोज चौधरी का स्वागत

देवास। जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी इरशाद शेख भूरा के नेतृत्व में राजोदा स्थित धर्मशाला में विधायक मनोज चौधरी का उनके जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इरफान कुरेशी एडव्होकेट, राजू खान, हकीम पटेल सरपंच, शकील खान लक्की, हकीम पठान एडव्होकेट, फारूख खान कन्नौद, आशिक शेख, फरीद शेख भूरा आदि उपस्थित थे।