देवास

दिशा अकादमी के विद्यार्थी को भारतीय सेना में मिला स्थान

देवास। कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं, जीता वही है जो डरा नहीं के ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए अकादमी के छात्र राज ठाकुर का राष्ट्रीय सर्टिफिकेट द्वारा द्वारा आयोजित भारतीय सेना की भर्ती में चयन हुआ । राज के इस चयन पर उसके माता-पिता, सभी सहपाठी,  मित्र गौरवान्वित होकर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।  राज ने अपनी सफलता का संपूर्ण श्रेय दिशा अकादमी और उसकी एक्सपीरियंस तथा अनुभवी फैकल्टी को दिया ।  राज ने कहा कि सतत मेहनत परिश्रम और उचित मार्गदर्शन से ही मैं इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो पाया हूं ।  इसका श्रेय मैं दिशा अकादमी के निदेशक अनिल सोलंकी सर को देना चाहता हूं तथा समस्त फैकल्टी को उनके मार्गदर्शन के लिए पूरे मन से धन्यवाद देता हूं । इस उपलक्ष पर चयनित छात्र ठाकुर का पुष्पमाला तथा मिष्ठान से स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा वर्किंग स्टाफ मौजूद था ।