उज्जैन

पत्रकार दारा खान का जन्म दिन

उज्जैन। समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव दारा खान के जन्मदिन के अवसर पर प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने सर्किट हाऊस पर शुभकामनाएं दी एवं केक काटा।इस अवसर पर विधायकद्वय महेश परमार एवं मुरली मोरवाल जिला कलेक्टर शशांक मिश्रा, एस.पी. सचिन अतुलकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर बैरागी, योगेश शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अफसर पटेल, ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जगदीश ललावत, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा, प्रेमसिंह यादव, अशोक भाटी, रवि भदौरिया, दिनेश जैन बोस महिदपुर वाले, पूर्व पार्षद देवव्रत यादव, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय ठाकुर, बाबूलाल बाघेला पूर्व पार्षद, हटेसिंह पटेल, सुभाष यादव, गोविंद गुरु, निलेश योगी आदि ने तहे दिल से हर दिल अजीज दारा खान को शुभकामनाएं दी व केक काटा। यह जानकारी अमन खान ने दी।