उज्जैन

नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर युकां की अहम बैठक

उज्जैन। आगामी नगरी निकाय के चुनाव में युवक कांग्रेस की भूमिका के संबंध में युवक कांग्रेस के प्रभारी संगीता सुहास एवं यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह जी चंदेल की उपस्तिथि में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक  में रहीम लाला प्रदेश महासचिव, गोपाल आंजना,  संग्राम भाटिया, संजय वर्मा, माजिद लाला, करण सिंह ठाकुर, शहर कार्यकारी अध्यक्ष अमित शर्मा, जितेश सूर्यवंशी, जोगेंद्र सिंह, करण सिंह ठाकुर, राकेश गिरजे, सुदर्शन गोयल, रोहित सुलानिया, फिरोज खान, राजू खान, धर्मेंद्र बाघेला आदि उपस्थित रहे।