मध्यप्रदेश

*राहत सामग्री वितरण करने गए पटवारी पर हमला*

मंदसौर/(हरिश नामदेव )अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे पटवारी आशीष सांखला पर एक व्यक्ति द्वारा हमला करके घायल कर दिया गया, और मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी गई।
मन्दसौर जिले के भानपुरा तहसील में पटवारी आशीष सांखला के साथ राहत सामग्री वितरण के समय अपात्र व्यक्ति कन्हैयालाल मीणा और राधेश्याम मीणा द्वारा राहत सामग्री प्राप्त करने के लिए पटवारी पर दबाव बनाया जा रहा था। इस पर पटवारी द्वारा उन्हें मना कर दिया गया जिससे आरोपी किसानों ने पटवारी को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई और पुनः गांव मैं आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पटवारी द्वारा उक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर पटवारी संघ को सूचित किया, संघ के सहयोग से स्थानीय पटवारी साथियों के साथ जाकर पटवारी आशीष सांखला ने पुलिस मे एफआईआर शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी के साथ एससी एसटी एक्ट आदि धाराओं में दर्ज कराई गई।
*msnews network*