शलभ भदौरिया श्रम सलाहकार परिषद के सदस्य बने.
भोपाल.। राज्य शासन ने मध्यप्रदेश श्रम सलाहकार परिषद् का पुनर्गठन कर दिया है।जिसमें विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल किये गए हैं।
समिति में श्रमजीवी पत्रकारों की एकमात्र प्रतिनिधि (ट्रेड यूनियन )संस्था मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया को शामिल किया गया है।श्री भदौरिया पूर्व में भी समिति के सदस्य रह चुके हैं।
श्री भदौरिया के इस मनोनयन पर संगठन के वरिष्ठ मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष शरदजोशी, मुख्यकार्यकारी अध्यक्ष मो.अली,महासचिव सुनिल त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर सहित सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने बधाईयां दी हैं।
ज्ञातव्य है श्री भदौरिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार साथियों के हित में अनेक कार्य किये हैं । जिसका ही परिणाम है आज यह पत्रकारों का सबसे अधिक संख्या वाला जिला व विकासखण्ड स्तर तक विस्तारित पत्रकार संगठन है।
*शरदजोशी*