देश

कॉरपोरेट टैक्स में छूट, शेयर बाजार बोला- वाह मोदीजी वाह!

GST काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़े ऐलान किए. केंद्रीय मंत्री ने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने की बात कही. केंद्र सरकार के इस ऐलान के साथ ही शेयर बाजार के सेंसेक्‍स में 2200 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली तो निफ्टी 600 अंक तक मजबूत हुआ. इस  बीच, निवेशकों को कारोबार के दौरान 5 लाख करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है दोपहर 2.30 बजे के करीब सेंसेक्‍स की बढ़त 2200 अंक तक पहुंच गई और यह 38 हजार 250 के स्‍तर को पार कर गया. निफ्टी 600 अंक से अधिक मजबूत होकर 11 हजार 300 के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं कुछ देर बाद सेंसेक्स ने 2,280 अंकों तक की बढ़त हासिल की. यह किसी एक कारोबारी दिन के दौरान अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है. इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 अंक उछला था दोपहर 2.00 बजे के करीब सेंसेक्‍स 2000 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 38 हजार 100 के पार कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी करीब 600 अंक मजबूत होकर 11 हजार 300 के आंकड़े को पार कर गया.