काव्य गोष्ठी आयोजित
सारंगपुर ।(नवीन रुण्डवाल)मां शारदा साहित्य मंच द्वारा आयोजित साप्ताहिक काव्य गोष्ठी में इस एक बार हिंदी दिवस भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों का संस्मरण आदि के साथ संपन्न हुई। स्थानीय शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जय हिंद प्रकाश दुबे ने की सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया ।वहीं वीणापानी की वंदना सतीश सोलंकी ने की तत्पश्चात युवा कवि योगेश नेमा ने हिंदी पर काव्य पाठ किया वहीं डॉ मुकेश गोस्वामी ने नई फैशन पर अपनी रचना पढ़ी इसी क्रम में कैलाश राठौर ने हिंदी की महिमा का गुणगान किया काव्य गोष्ठी के इस क्रम में कवि जगदीश प्रजापति ने रचना पढ़ कर वातावरण को नई ऊंचाई दी वयोवृद्ध यंत्र मंत्र कार ओमप्रकाश नेमाने भी फैशन पर कटाक्ष करते हुए काव्य पाठ किया मां शारदा साहित्य मंच के महासचिव युवा हस्ताक्षर गीत गजल कार सोलंकी सतीश ने महाभारत की वाणी हिंदी और हिंद ही प्राण हैं अविरल मां के बाल की बिंदी हिंदी हिंदुस्तान है रचना का पाठ किया समग्र गोष्टी हिंदी में हो गई कभी राधेश्याम शर्मा ने विचार व्यक्त कर किया वरिष्ठ कवि मंच अध्यक्ष कार्यक्रम के सफल संचालक बीके शर्मा ने विश्वकर्मा भगवान व हिंदी पर रचना पाठ पढ़ कर वातावरण में सुमिता रची काव्य गोष्ठी में पंडित सत्यनारायण शर्मा एवं व्यंग्यकार वरिष्ठ कवि जय हिंद प्रकाश दुबे ने रचनाओं का पाठ किया इस अवसर पर एनके सोनी एलएनटी कार आदि अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित रहे प्रख्यात कवि व्यंग्यकार माणिक वर्मा के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी गई काव्य गोष्ठी के अंत में आभार मंच अध्यक्ष हरिओम शांडिल्य ने माना।