देवास

सिंधी समाज ने जलाया पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देवास।  स्थानीय सयाजी द्वार पर सिंधी समाज द्वारा पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के बैनर तले पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू, सिंधी,एवम सिक्खों पर हो रहे अत्याचार एवम वहाँ के मंदिरों में हो रही तोडफ़ोड़ के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के सिंधी एवं सिख समाज के लोगों पर, पाकिस्तान सरकार की शह पर एवं पुलिस की मौजूदगी में लगातार अत्याचार हो रहे हैं । हम देख रहे हैं कि वहां पर सिंधी समाज की बहनों के साथ लगातार बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं हो रही हैं, वहां लगातार अल्पसंख्यक सिंधी समाज के लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, हिंदुओं एवं सिंधी समाज के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, उन पर लगातार हमले हो रहे हैं । पाकिस्तान का सिंधी समाज निरंतर अत्याचारों को सहन कर रहा है । ऐसी स्थिति में वहाँ का सिन्धी समाज भय के साये में अपना जीवन यापन कर रहा है। मीडिया प्रभारी खूबचंद मनवानी ने बताया कि पूरा सिन्धी समाज इन घटनाओं का विरोध करता है, इस देश का पूरा सिंधी समाज इन घटनाओं के विरोध में आक्रोश व्यक्त करता है। हम अपने देश की सरकार से आग्रह करते हैं, ऐसी व्यवस्थाऐं स्थापित करें कि वहाँ का अल्पसंख्यक सिंधी समाज अपने स्वाभिमान के साथ वहां रह  सके। उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और उन पर हो रहे अत्याचार बंद हो ।  सभी समाजजनों ने अपना व्यवसाय बंद रखकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस अवसर पर संवरक्षक पूरन तलरेजा,अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी, सचिव अशोक पेशवानी, महिला मंडल अध्यक्ष नेहा छाबडिय़ा, युवा समिति अध्यक्ष मुकेश रजवानी,युवा समिति प्रभारी गुल्लु मंधानी, मुकेश रजवानी, जितिन पंजवानी, लकी आहूजा, अंकुर तलरेजा,रिंकू आहूजा, विजय आहूजा, अभिकुश राचचंदानी, शंकरराजचंदानी, नितिन आहूजा, मनोहर पमनानी, नंदू खत्री, हेमंत चावला, समाज के वरिष्ठ शंकर तलरेजा, महेश राजानी, कन्हैया नैनानी, कन्हैयालाल रिजवानी, वासुदेव असनानी, आनंदराम खट्टर, सुनील पंजाबी, महिला मंडल नेहा छाबडिय़ा, रोमा आहूजा, शकुंतला बलवानी, तनीषा तारनी, अनिता मनवानी, मधु राजपाल, विनीता नवलानी, चंद्रा पमनानी, एवं समस्त समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा वंदे मातरम के नारे लगाए। अध्यक्ष विष्णु तलरेजा ने ज्ञापन का वाचन किया।