कांग्रेसजनों ने कलेक्टर श्री पांडे से की भेंट
देवास।29 सितंबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि उत्सव के दौरान माता टेकरी पर आवश्यक कार्यों को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे से भेंट कर उनसे अनुरोध किया कि माता टेकरी पर शीघ्र से शीघ्र अति आवश्यक कार्य प्रारंभ किए जा कर आने वाले दिनों में नवरात्रि के दौरान लाखों दर्शनार्थियों की सुविधाओं को लेकर काम शुरू किए जाएं । कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि पत्र में अनुरोध किया कि वर्तमान में माता टेकरी स्थित अधिकांश विद्युत पोलों पर लाइट नहीं है वही साफ सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था हो साथ ही रंग रोगन एवं बेरी केट्स फिटिंग जैसे आवश्यक काम शीघ्र किए जाएं ।साथ ही नो माता मंदिर के कांच पिछले लंबे समय से टूट चुके हैं उन्हें नए लगाए जाए। वही सीसीटीवी कैमरे एवं आवश्यक विद्युत उपकरण को सुधारा जाए अगर वे चालू है तो उनका मेंटेनेंस कार अभी से उन्हें अपडेट किया जाए । पाथवे परिक्रमा मार्ग पर बारिश के कारण अत्यधिक मात्रा में घास उगने से पाथवे के दोनों और घास फेल रही है उसे भी काटा जाए । अत्याधिक भीड़ होने की दशा में माता टेकरी स्थित सड़क मार्ग को पथवे से जोड़ने के लिए कुछ मार्ग बनाए गए हैं जो अधूरे पड़े हैं उन्हें भी शीघ्र ही पाथवे से जोड़ा जाए जिससे आवश्यकता पढ़ने पर भीड़ को वहां से नीचे उतारा जा सके। वही सुविधा घर की साफ सफाई कर आवश्यक पड़े तो और नए बनाए जाएं । इस पर कलेक्टर श्री पांडे ने कहा कि अत्याधिक बारिश के चलते माता टेकरी के काम प्रभावित हुए हैं संबंधित अधिकारियों को मैंने निर्देशित किया है कि वे शीघ्र कार्य प्रारंभ करें चुकी अब पानी रुका है तो हम तत्काल आवश्यक कामों को गति के साथ पूरा करेंगे। इस हेतु अधिकारियों का एक दल शीघ्र ही माता टेकरी का निरीक्षण कर आवश्यक कामों को शीघ्रता से पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को काम सोपकर समयावधि में पूरा किया जायगा । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी अनिल गोस्वामी राहुल पवार चन्द्रपाल सिंह सोलंकी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।