श्री चौधरी जी.पी. नियुक्त
उज्जैन।शासन ने आगामी आदेश तक के लिए (जी.पी.)जिला लोक अभियोजक के पद पर श्री मिश्रीलाल चौधरी को नियुक्त किया है, श्री चौधरी इसके पूर्व अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे ,जिला लोक अभियोजक के पद पर सेवारत श्री राज लोटन मिश्रा की 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने के कारण उन्हें इस पद से मुक्त कर, श्री चौधरी को नियुक्ति दी है ,श्री चौधरी ने 18 सितम्बर बुधवार की सुबह 11:30 बजे जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर अभिभाषक मित्र हरदयालसिंहठाकुर,किशोर कुमार शर्मा,सन्तोष कुमार सिसोदिया,रूपसिंह राठौड़,अजयशंकर तिवारी,राजेन्द्र परमार,मनोज कुमार सुमन,संजय कुमार घटोदिया,बृजपालसिंह सोलंकी,राजेन्द्रसिंह असावत,मनीष तिवारी,सौरभ पटेल,अंकित पटेल,श्रीमती स्मृति राजपूत, फरहतजहां आदि ने श्री चौधरी का स्वागत कर अभिनन्दन किया ।