स्वयंसेवको ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली द्वारा आयोजित शिविर में की भागीदारी
देवास। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ने नई दिल्ली राज्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भाव युवा शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया राष्ट्रीय युवा योजना इकाई जिला देवास के जिला समन्वयक अक्षय जोशी ने बताया कि नई दिल्ली राज्य के हरिजन सेवक संघ में आयोजित 11 से 17 सितंबर तक सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता युवा शिविर रायुयो के संचालक एवं प्रसिद्ध गाँधी विचारक डॉ.एस एन सुब्बाराव (भाईजी) के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमे सम्पूर्ण भारत से 380 शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया, साथ ही मध्यप्रदेश राज्य के 38 स्वयंसेवक ने भागीदारी की ओर साथ मे न्यूजीलैंड, यूएस,इंडोनेशिया, फ्रांस से भी स्वयंसेवको ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के शिविरार्थियों को इंडिया गेट, इस्कान मन्दिर, राजघाट, कुतुबमीनार, बिरला मंदिर गुरुद्वारा, अक्षरधाम, लाल किला, लोटस टेम्पल,कालका मन्दिर, चावड़ी बाजार,फरीदाबाद का भी भ्रमण कराया गया। महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि देवास से शैलेंद्र चौहान ,विनोद राठौर,उज्जैन देवेश नरवरिया, शाजापुर मोनू राजपूत,सीहोर शिवम खत्री,धार आकांश दुबे, दीपेंद्र सोनगरा,रतलाम गणेश पण्डिया,हरदा नरेंद्र राणा,मयंक शर्मा,अमन परमार अशोकनगर, शीतल जैन ,अश्वनी तोमर मुरैना,यश रत्नावत, रत्नेश गुर्जर मन्दसौर जितेंद्र धाकड़,शिवपुरी ने प्रदेश का ,प्रतिनिधित्व किया। स्वयंसेवक रायुयो इकाई देवास के समन्वयक अक्षय जोशी के नेतृत्व में इंदौर से रवाना हुए थे ।