शमां गार्डन एवं शमां मेमोरियल स्कूल गार्डन संचालक पर देवास नगर निगम का संपत्ति कर विभाग महकमा मेहरबान
देवास। अपर आयुक्त नगर पालिका निगम देवास के पत्र अनुसार शमा मेमोरियल एवं शमां गार्डन पर 26 लाख रुपए के लगभग संपत्ति कर राशि बकाया हैं, इसके बावजूद भी आज तक वसूली के नाम पर सिर्फ लीपापोती और दिखावे की कार्रवाई की जा रही हैं। देवास नगर निगम के संपत्ति कर विभाग में बैठे लोग अवैध गार्डन संचालकों पर वैध और सक्ष्म कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। देवास नगर निगम संपत्ति कर विभाग के अधिकारी अवैध रुप से संचालित शमां मेमोरियल स्कूल गार्डन एवं शमां गार्डऩ संचालकों पर मेहरबान है तथा उनसे मधुर संबंध बनाए हुए हैं इन्ही सबंध के रहते अवैध गार्डन संचालकों से लाखों रुपए की बकाया राशि वसूली नहीं की जा रही हैं। संपत्ति कर विभाग द्वारा अवैध गार्डन संचालकों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा हैं, और शासन को लाखों रुपए की हानि पहुंचाई जा रही है। नगर निगम देवास संपत्ति कर विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों की राशि वसूली की लिस्ट मे शमा गार्डन एवं शमां मेमोरियल स्कूल गार्डन संचालकों के नाम ही लिस्ट में शामिल नहीं किये गए हैं। इससे यह साबित होता हैं, कि हमारे नगर निगम देवास का सम्पति कर विभाग का महकमा अवैध गार्डन संचालक पर कितना मेहरबान हैं। बड़े बकायेदारों में अवैध रूप से संचालित शमा गार्डन और शमा मेमोरियल स्कूल गार्डन पर विगत 7 वर्षों से लीपापोती की तथा दिखावे की कागजी कार्रवाई की जा रही हैं, जो शहर मे जनचर्चा का विषय भी हैं। देवास शहर के प्रभावशाली लोग जो अवैध गार्डन संचालित कर रहे हैं से संपत्ति कर विभाग के जिम्मेदार लोग बकाया वसूली में लगातार जानबूझ कर लापरवाही दिखा रहे हैं, और दिखावे की कार्रवाई की जा रही हैं। नगर निगम अपर आयुक्त महोदय के पत्र अनुसार शमा मेमोरियल स्कूल गार्डन पर 9 लाख 57 हजार 786 रुपये एवं शमा गार्डन पर 16 लाख 18 हजार 100 रुपये बकाया राशि है। इन गार्डन संचालकों पर बकाया राशि वसूलने हेतु अपर आयुक्त देवास के पत्र अनुसार धारा 173 में बिल जारी किए गए हैं तथा समयावधि 1 माह बीत जाने के बाद धारा 174 के अंतर्गत मांग पत्र भी जारी किए गए हैं। इसके पश्चात भी आज दिनांक तक अवैध गार्डन संचालकों पर सक्ष्म एवं वैध वसूली एवं कुर्की की कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। पूर्व आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने शमा मेमोरियल स्कूल गार्डन एवं शमा गार्डन के संपत्ति कर निर्धारण एवं वसूली हेतु 4 सदस्यों का एक दल गठित किया था, दल में अपर आयुक्त आर पी श्रीवास्तव को दल प्रमुख बनाया गया था तथा प्रवीण पाठक राजस्व अधिकारी को शामिल किया गया था और आदेश दिए गए थे कि 7 दिन में रिपोर्ट पेश कर संपत्ति कर निर्धारण एवं वसूली की कार्रवाई की जावे लेकिन अफसोस की बात हैं। नगर निगम देवास मे रह चुके आयुक्त विशाल सिंह के आदेश का पालन भी आज दिनांक तक नही किया गया और 12 माह बीतने के बाद भी आज दिनांक तक अवैध गार्डन संचालकों पर लाखों रुपए की बकाया राशि की वसूली भी नहीं की गई। नगर निगम आयुक्त एवं अपर आयुक्त को इस बाबत पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया जा चुका हैं, लेकिन शहर के प्रभावशाली लोगों पर सक्ष्म और वैध कार्यवाही के नाम पर दिखावे की कागजी कार्रवाई की गई मगर लाखो की वसूली हेतु कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं।
अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासनविभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र सन् 2017 सन् 2018 सन् 2019 पत्र अनुसार देवास नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया हैं। कि शमा गार्डन एवं शमा मेमोरियल स्कूल गार्डन अवैध गार्डन संचालकों पर कार्रवाई की जावे। लेकिन माननीय नगरीय प्रशासन आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र आदेश का पालन भी नगर निगम देवास द्वारा नहीं किया जा रहा है। और बकाया लाखो रुपये की राशि वसूल न कर शासन को लाखों रुपए की हानि पहुंचाई जा रही है। लियाकत हुसैन मिलन ने इस संदर्भ में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल मेंं पुन: पत्र प्रेषित किया हैं। और देवास नगर निगम संपत्ति कर विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर ढिलाई बरती जाने एवं लीपापोती की कार्रवाई करने तथा सचिव नगरीय प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश पत्र को भी अनदेखा करने पर आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया हैं और बड़े बकायादारो से राशि वसूली एवं अवैध गार्डन संचालको पर कुर्की और जब्ती की कार्रवाई के आदेश की मांग की हैं।