पीड़ित महिला को नही मिल रहा शासन की योजना का लाभ
सारंगपुर। सारंगपुर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मऊ में पति पीड़ित लीला बाई को शासन की योजना का लाभ नही मिल पा रहा है,इधर समस्याओं की शिकायत की तो जनपद के अधिकारियों ने डरा धमका कर भगा दिया। मंगलवार को लीला पति मुकेश अपने तीन बच्चों के साथ जनपद पंचायत सारंगपुर गई तो वह पर कार्यरत कर्मचारियों ने पीड़ित महिला को भगा दिया।तो महिला ने 100 डायल पुलिस को सूचना कर बुला लिया फिर पुलिस की मौजूदगी में महिला की समस्या जनपद पंचायत सीईओ मुकेश जैन ने सुनी और महिला को आश्वाशन दिया।इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव राजेन्द्र परमार ने बताया कि लीला बाई का विवाह कुछ वर्ष पूर्व तरोला(नलखेड़ा) में हुआ था जो विगत दो वर्षों से अपने पिता के घर रह रही है अपने बच्चों के साथ।पंचायत द्वारा महिला को बीपीएल भी बनाया गया है और प्रधानमंत्री आवास में भी नाम जोड़ दिया।अब देखना यह क्या पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता मिलेंगी शासन से या युही महिला भटकती रहेंगी।