देवास

रिंकेश जैन जीवदया आईजा मध्य प्रदेश के चेयरमैन नियुक्त

देवास। ऑल इंडिया जैन जनर्लिस्ट असोसिएशन (आईजा ) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया और रास्ट्रीय मंत्री महावीर, श्री श्रीमाल ने  मध्य प्रदेश आईजा के मंत्री प्रदीप जैन की अनुसंशा पर जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन को जीव दया आईजा मध्य प्रदेश का चेयरमैन नियुक्त किया । आईजा राष्ट्रीय संस्थापक  अध्यक्ष  हार्दिक हुंडिया  ने  रिंकेश जैन  को बधाई देते हुए बताया कि आईजा का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन प्राचीन अगासी जैन तीर्थ विरार मुंबई में 21, 22 सितम्बर को आयोजित होगा। जिसमे  पूरे देश से  जैन पत्रकार सम्मिलित होंगे। अधिवेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को आईजा एक्टिव रत्न से सम्मानित किया जावेगा । मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन नाहर  ने बताया कि पूर्व मे मध्यप्रदेश मे रिंकेश जैन की  नियुक्ति निरंतर जीवदया के सराहनीय कार्य को देखते हुए की गई है। श्री जैन की नियुक्ति पर रितेश जैन, नितिन जैन, नीलेश जैन, भरत चौधरी, दीपक जैन, उमेश शर्मा, कीर्तिराज जैन, विकास जैन, संजय कटारिया, नीलेश छाबड़ा, महेंद्र वाकलीवाल, दिनेश जैन, विजय जैन,अनिल गोधा , मुकेश सिंघई, गिरीश जैन, अशोक जैन, मांगीलाल जैन, पीयूष जैन, राहुल जैन, अमित जैन, अंकित बडेरा, आशीष जैन, शिवेंद्र जैन, राहुल जायसवाल, योगेश जैन, आनंद जैन, आकाश जैन, प्रदीप जैन, अनूप जैन, हुमांशु जैन, सचिन जैन, विशाल पाटनी, तेजकरण जैन, राजेन्द्र जैन आदि ने बधाई दी।