प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चढ़ाया 69 किलो का लड्डू
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भोपाल के प्रत्येक मंडलों में सेवा सप्ताह मनाया गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भोपाल में न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने 69 किलो का देसी घी से बना लड्डू चढाकर श्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु और दीघार्यु की कामना की। साथ ही समता चौक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी ने किया। सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा बस्तियों में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री विकास विरानी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री सुधीर जाचक, श्री राम बंसल, श्री पप्पू विलास श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री नितिन दुबे, श्रीमती सीमा सिंह उपस्थित थी। यह जानकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।
इस अवसर पर श्री विकास विरानी, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री सुधीर जाचक, श्री राम बंसल, श्री पप्पू विलास श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री नितिन दुबे, श्रीमती सीमा सिंह उपस्थित थी। यह जानकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।