मेरठ

सुभारती यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सुभारती यूनिवर्सिटी के कर्मचारी की शनिवार को कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी सी. त्रिपाठी ने बताया कि सुभारती यूनिवर्सिटी के कर्मचारी संजय गौतम शाम करीब 5 बजे बाइक से घर लौट रहे थे. तभी बागपत रोड स्थित सीमेंट गोदाम के पास तीन बाइक पर सवार 9 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारने की कोशिश की लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली. बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हमलावर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बदमाशों ने किसी रंजिश के तहत उनकी हत्या की या लूटपाट के मकसद से मारपीट की थी.