BSNL ने उठाया बड़ा कदम, ‘संकट’ में घिरे पुलिस के कई थाने
(देवराज सिंह चौहान) लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की पुलिस भले ही अपराधियों के खिलाफ के कड़ी कार्रवाई कर रही हो, लेकिन एक मामले को लेकर उसके कई थाने संकट में आ गए हैं. शनिवार को यूपी के थानों के इंटरनेट कनेक्शन काट दिए गए हैं. यह कदम बीएसएनएल की ओर से उठाया गया है. पुलिस विभाग की ओर से इंटरनेट कनेक्शन का भुगतान ना होने के कारण ऐसा किया गया है. भुगतान ना होने के कारण बीएसएनएल ने कई थानों के सीसीटीएनएस कनेक्शन काट दिए हैं. ऐसे में पुलिस के सामने तकनीकी रूप से परेशानी आएगी. इस पर एडीजी तकनीकी सेवाएं, असीम अरुण का कहना है कि भुगतान के लिए बिल कोषागार में लगा है. आज भुगतान हो रहा है. कनेक्टिविटी रिस्टोर कराई जा रही है. सीसीटीएनएस में ऑफलाइन कार्य की व्यवस्था है.