नगर निगम आयुक्त तत्काल सफ ाई कराने के निर्देश दिये
देवास। नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा गणेश मूर्ति विर्सजन पश्चात् कालूखेड़ी तालाब के किनारे पर फेली पूजन सामग्री, अन्य सामग्री आदि को तत्काल सफ ाई कराने के निर्देश मौके पर संबंधित अधिकारी को दिये । इसके पश्चात् आयुक्त द्वारा वार्ड क्रं 7 ईटावा, 14 बीराखेड़ी, सर्वोदयनगर, 04 रामरहीम नगर, मधुबन कालोनी, 06 नौसराबाद कालोनी का सघन निरीक्षण करने के दौरान जगह जगह जल भराव, चेंबर ओवरफ्लो, होने की शिकायते क्षेत्रवासियों द्वारा करने पर वार्डो में समुचित साफ सफाई, जल जमाव, जल निकासी आयुक्त द्वारा तत्काल कराने के भी निर्देष सबंधितों को मौके पर दिये गये तथा क्षेत्रवासियों से फीडबैक प्राप्त किया ।