अधिकारियों ने नही सुनी तो श्रमदान कर सड़क के भर दिए जानलेवा गड्ढे
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 06 स्तिथ चिमनगंज मण्डी के पीछे मुख्य मार्ग पर हो चुके बड़े-बड़े गड्ढों से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय युवाओं ने पूर्व झोन अध्यक्ष पं.शिवेन्द्र तिवारी की अगुवाई में रविवार को अभियान चलाकर श्रमदान कर मुरम गिट्टी से सड़क के गड्ढों को भराव कर दिया।
नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आगर रोड से मोहन नगर, शिवशक्ति नगर, बजंरग नगर, कमल कॉलोनी होते हुए अंकपात मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बहुत ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कुछ जगहों के गड्ढे आधा फीट से एक फीट तक है जिस वजह से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है और महिला पुरुष बच्चे सभी घायल हो रहे हैं लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस समस्या के निदान हेतु कोई पहल जब नहीं की गई तो पूर्व जोन अध्यक्ष व भाजपा नेता पं. शिवेन्द्र तिवारी ने स्थानीय युवाओं को साथ लेकर रविवार की सुबह गड्ढे भरो अभियान चलाकर श्रमदान कर पूरे मार्ग के गड्ढों को मुरम गिट्टी से भरने का कार्य कर सड़क की स्थिति इस लायक कर दी कि अब वाहन चालकों को बिना दुर्घटना का शिकार हुए आसानी से वाहन निकालने में कोई परेशानी ना हो।
पूर्व झोन अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा की विगत ढाई से तीन माह हो गए हैं और यह महत्वपूर्ण मार्ग है जिस का उपयोग मण्डी के साथ ही आस पास के 4-5 वार्डो के रहवासी करते है पर बड़े-बड़े गड्डो की वजह प्रतिदिन दुर्घटना हो रही थी स्कूल जाने वाले बच्चों महिलाओं आदि को, बारिश के पानी भरा होने से यह पता नहीं चलता यह की गड्ढा कहां व कितना गहरा है इसलिए स्थानीय युवाओं को लेकर गड्ढे आज भरे गए हैं आपने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन किया है कि वार्ड क्र.6 के साथ ही शहर के कई स्थानों पर बारिश में गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं इसलिए उनका भी भराव करवाया जाए श्रमदान में सर्व श्री शिवेन्द्र तिवारी के साथ,विजय सिंह कुशवाह, मोहन चौहान,नीलेश खोयरे, विशाल अग्रवाल, टोनी मीणा, शेखर श्रीवास्तव, दिलिप दुबे, महेश वर्मा, रोहित नरवरिया, लक्ष्मण सिंह तोमर, संजय वर्मा, जाहिद गोरी, लखन बड़ोदिया, सुधीर वर्मा, विजय बैरागी, विक्की गौर, दीपक सैनी, पवन तिवारी आदि स्थानीय युवा उपस्थित थे