उज्जैन

उज्जैन में पानी के साथ बही सड़कें, जान जोखिम में डाल नदी-नाले पार कर रहे लोग

(देवराज सिंह चौहान) उज्जैनः मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है. उज्जैन और आसपास के कई क्षेत्रों में भी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में महिदपुर के पास गांव कालूखेड़ा की पुलिया पर बारिश के कारण पानी का बहाव होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. जहां पुलिया पार करते वक्त एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बहने लगा, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे की जान बचाई.

बता दें महिदपुर के आस-पास से ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे लोगों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है. महिदपुर में बारिश में मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद भी आम लोगों ने से सबक नहीं लिया है. दरअसल, महिदपुर के पास स्थित रामलीला इलाके में बारिश के बाद पुलिया के ऊपर से गुजर रही पानी को बिना किसी रोक-टोक ग्रामीण पार कर रहे हैं. यही उनके साथ बच्चे भी शाश्वत दिखाई दे रहे हैं.वहीं प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए कुछ पेरेंट्स खुद ही अपने बच्चों को बहती पुलिया पर से ले जा रहे हैं. जो सीधे-सीधे मौत को निमंत्रण दे रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी 15 अगस्त के दिन एक कार पानी में बह गई थी, जिसमें दो शिक्षिकाओं सहित उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन आंख बंद करके बैठा है और लापरवाही बरत रहे लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.