मप्र से अयोध्या पहुंचे रघुवंशी समाज के लोग, किए रामलाला के दर्शन, बताया भगवान राम का वंशज
(देवराज सिंह चौहान) अयोध्या: मध्य प्रदेश से आए रघुवंशी समाज के सैकड़ों लोगों ने अयोध्या (ayodhya) स्थित रामलला (Ramlala) के दर्शन किए. इसके बाद इन लोगों ने दावा किया कि वे भगवान राम के वंशज हैं. ये लोग इक्षाकु वंश के रघुवंशी समाज से लोग हैं. भगवान राम भी इक्षाकु वंश के रघुवंशी थे.
इस समय सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले को लेकर सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के वंशजों का जिक्र किया गया था. ऐसे में इन रघुवंशियों का दावा है कि वे भगवान राम के वंशज हैं और उनके वंशज होने का इनके पास अभिलेखीय प्रमाण भी है.
अयोध्या में रघुवंशी समाज के लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. हजारों की संख्या में रघुवंशी अपने को राम के वंशज होने का दावा कर रहे हैं. रघुवंशी समाज के लोग मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए हैं. इनका दावा है कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा परीक्षा को पास किया है.
उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के वंशज होने का प्रमाण मांगा गया है. हमारे पास भगवान राम के वंशज होने का प्रमाण है. उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में रामलला के मंदिर बनाने का कार्य वे लोग करेंगे. रघुवंशी समाज के लोग 6 सितंबर को छिंदवाड़ा से निकले थे. सुप्रीम कोर्ट में वह खुद को रघुवंशी होने का दावा पेश करने से पहले अयोध्या के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे.