झालावाड़: राजस्थान

जंगल में मिले नरकंकाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा

(देवराज सिंह चौहान) झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के बरूबेह इलाके के जंगल में पिछले दिनों मिले नर कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक श्याम लाल भील की पत्नी व उसके प्रेमी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. बाद में लाश के टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया था.
दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जावर थाना पुलिस ने बताया कि बरूबेह गांव निवासी श्याम लाल भील की पत्नी कृष्णा बाई के अपने ही भतीजे से अवैध संबंध थे. इस बात की भनक उसके पति श्यामलाल को लग गई थी. इसी दौरान जब एक दिन मृतक की पत्नी कृष्णा अपने प्रेमी से जंगल में मिलने गई तो वहां उसका पति श्यामलाल भी पहुंच गया.
तभी अपना भेद खुलते ही मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में प्रेमी ने उसकी लाश के टुकड़े कर जंगल में जमीन में दबा दिए. बाद में जंगल में मृतक का नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में गहनता से छानबीन की तो सारा मामला सामने आ गया.
बता दें कि इस सारे घटनाक्रम के बाद मृतक की पत्नी ने ही पुलिस थाने जाकर अपने पति के गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल सारे मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे व हैवान पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.