सारंगपुर

जल्दी बनेंगी सड़क एवं घाट नपाध्यक्ष

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) नगर के प्रसिद्ध कपिलेश्वर तीर्थ धाम पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कालीसिंध नदी पर घाट का निर्माण कराया जायेगा।जिससे शनिचरी एवं सोमवती अमावस्या तथा बड़े पर्व पर दर्शनार्थियों को स्नान के लिये सुविधा होंगी।इसके लिये नगर पालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी ने अपने अमले को सड़क एवं घाट निर्माण के प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये थे।इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्यं नपा अधिकारी अपने तकनीकी अमले के साथ कपिलेश्वर तीर्थ धाम पर पहुचे इसी दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी भी उपस्थित हुये।सादानी की उपस्थिति में संडावता मार्ग से कपिलेश्वर तीर्थ धाम मार्ग का निर्माण कराने के लिए नापतोल कराया।इसी के साथ हरि हर मिलन रामायण घाट के पास एक और अतिरिक्त घाट निर्माण कराने के लिये इंजीनियर द्वारा तकनीकी प्रतिवेदन तैयार कराने के लिये लंबाई चौड़ाई लिखी गई।कई वर्षों से कपिलेश्वर तीर्थ विकास समिति सड़क एवं घाट निर्माण की मांग कर रही थी।अब शीघ्र ही दोनों सुविधा आम जनता को मिलने वाली है।