देवास

सिसोदिया भोपाल में हुए सम्मानित

देवास।  यूथ कांग्रेस आईटी सेल व सोशल मीडिया जिला समन्वयक योगेश सिसोदिया को विधानसभा व लोकसभा चुनाव में लगातार कार्य करने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव वालिया, यूथ आईटी सेल प्रदेशाध्यक्ष चंचलेश व्यास द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, यूथ आईटी सेल प्रदेशसमन्वयक अश्विन जोशी,राहुल डोंगले,जय वर्मा,जय श्री मिश्रा, व राष्ट्रीय प्रभारी सोशल मीडिया भारत मेरा अभिमान मेरा अभियान शहिद खान व प्रदेश से आये जिला समन्वयक व विधानसभा, लोकसभा समन्वयको ने मिलकर सिसोदिया को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।