शहर का गौवंश गौ शाला में
सारंगपुर। शासन के आदेश अनुसार गौ माता की रक्षा के लिये ब्लाक स्तर पर नवीन गौ शालाये खोलने के प्रस्ताव बनाए गये है।वही जहा गौ शाला है उसमें स्वतंत्र रूप से घूम रही गायों को रखने के निर्देश दिये गये है।इसी आधार पर कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा आदेश जारी किया है कि गौ शाला में गायों को रखा जाये कलेक्टर के निर्देश के पालन में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी,सीएमओ महेश सक्सेना एवं नगर पालिका अमले ने कपिलेश्वर तीर्थ गौ शाला जाकर निरीक्षण किया तथा नपा अमले को गौ शाला में गाय रखने के निर्देश दिये।
गौवंश की होगी निगरानी लगेंगे पहचान चिन्ह
शहर में स्वतंत्र रूप से घूम रहे गौवंश को नगर पालिका द्वारा गौ शाला में भेजने के बाद भेजे गये सभी गौवंश की नगर पालिका अमले द्वारा निगरानी की जायेगी साथ ही उन गौवंशो की पहचान के लिये पहचान चिन्ह भी अंकित किए जाएंगे।